सभी कार्य दिवस पर खुला रहेगा सीएमपीडीआई का भूगर्भ संग्रहालय

सभी कार्य दिवस पर खुला रहेगा सीएमपीडीआई का भूगर्भ संग्रहालय

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके रो‍ड स्थित सीएमपीडीआई (मुख्यालय) का भूगर्भ संग्रहालय अब सभी कार्य दिवस पर खुला रहेगा। स्कूली बच्चों समेत आम लोगों के ल‍िए 15 फरवरी, 2021 से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इसे खोलने का निर्णय प्रबंधन ने लिया है। लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए वे इसे देख सकते हैं। हर सप्ताह शनिवार, रविवार एवं सार्वजनिक छुट्टी को यह बंद रहेगा।
इस संग्रहालय में पृथ्वी की उत्पत्ति, मानव के विकास, कोयले की संरचना इत्यादि को प्रदर्शित करने वाले मॉडलों का आकर्षक एवं अद्भूत संग्रह है। कोयला भंडारों की उपस्थिति सहित भारत के कोयला संसाधनों पर विस्तृत सूचनाएं इसमें उपलब्ध है। खनिजों, चट्टानों तथा कीमती पत्थरों के असाधारण नमूने हैं, जो काफी आकर्षक और शिक्षाप्रद हैं। इसमें कोयला खनन के विभिन्न प्रकार के परिष्करण और कोयला उपयोग की गतिविधियों को दर्शानेवाले मॉडल मौजूद हैं। खनन और खान बचाव ऑपरेशन के लिए उपयोग में लाये गये पुराने उपकरणों के बिरले नमूने भी इस संग्रहालय में हैं।

सीएमपीडीआई का यह भूगर्भ संग्रहालय सामान्य तौर पर भूगर्भ-विज्ञान, कोयला खनन और अन्य संबंधित गतिविधियों के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रदान करता है। पूर्वी भारत में इस प्रकार का यह एकमात्र संग्रहालय है। लगभग तीन दशक पूर्व स्थापित होने के बाद विगत वर्षों के दौरान कई गणमान्य, विभिन्न संस्थानों के उच्चाधिकारी और स्कूली बच्चों ने इस संग्रहालय का अवलोकन किया है। इसके सौंदर्य एवं शैक्षणिक मूल्यों की प्रशंसा की है।