अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति ने दिया योग का प्रशिक्षण
रोज करें योग, कभी न होगा रोग : विजयश्री साबू रांची।
रांची। योगा हमारे जीवन को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए जरूरी है। रोज योग करें और निरोग रहें। उक्त बातें माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष विजयश्री साबू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सात दिवसीय योग शिविर के समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि योग तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। जिसके माध्यम से हम अपने जीवन की अनेक समस्याओं को सुलझा सकते हैं। आज के भागदौड़ की जिंदगी में योगा हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है। समिति के सदस्यों ने आज सूर्य ग्रहण के दिन हनुमान चालीसा एवं श्री कृष्ण जाप भी किया।
अखिल भारतीय माहेश्वरी समिति द्वारा चल रहे सात दिन के योग शिविर में माहेश्वरी महिला समिति, रांची की सभी सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सचिव अनीता साबू, कोषाध्यक्ष संगीता सोमानी, उपाध्यक्ष भारती चितलांगिया, संगीता चितलांगिया, विमला फलोर, रेनू फलोर, लक्ष्मी चितलांगिया, सरोज राठी, शशि डागा, शिखा बिरला, कविता मंत्री, रश्मि मालपानी, वंदना मारू, अनीता, अनु बियानी, सरिता चितलांगिया, रेखा कल्याणी, अर्चना साबू सहित , सभी सदस्यों ने घर पर रहकर योग किया। उक्त जानकारी माहेश्वरी महिला समिति की मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने दी।