अर्चना सिंह बनी वीरांगना ऑफ सावन-2020

अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन ने की घोषणा

अर्चना सिंह बनी वीरांगना ऑफ सावन-2020

जमशेदपुर : शहर के आदित्यपुर-2 की निवासी अर्चना सिंह को वीरांगना ऑफ सावन-2020 चुना गया है। विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की जमशेदपुर इकाई द्वारा “सावन के रंग वीरांगनाओं के संग” कार्यक्रम का रविवार को ऑनलाइन आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 31 वीरांगनाओं को सम्मानित करने के लिए फाइनलिस्ट घोषित किया गया था। इन सभी फाइनलिस्टों के बीच से अर्चना सिंह को वीरांगना ऑफ सावन-2020 चुना गया। सम्मान समारोह में उन्हें नवाजा जाएगा। गौरतलब है कि
अर्चना सिंह एक इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट और वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन सिंह राजपूत की पत्नी तथा आदित्यपुर – दो की दिवंगत पार्षद स्व. राजमणि सिंह की बहु हैं। वीरांगना की अंतरराष्ट्रीय महासचिव भारती सिंह ने पूरी टीम के साथ अर्चना सिंह को वीरांगना ऑफ सावन- 2020 चुने जाने पर बधाई दी है।