आर्ट ऑफ लिविंग ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए किया रक्तदान
रांची : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा झारखंड के कई जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग ने रांची में भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रांची में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण 17 यूनिट रक्त संग्रह किया गया तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संस्था के सदस्यों ने रक्तदान किए। संस्था के अपेक्स सदस्यों का कहना है कि, कोरोना के इस संकट काल में रक्तदान का काफी महत्व है। विशेष कर थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को रक्त की काफी आवश्यकता है। उनके सहयोग के लिए घर से बाहर निकल कर सभी को रक्तदान करना चाहिए।
जानकारी के अनुसार रांची के अलावा चतरा में 20 यूनिट, सरायकेला में 29 यूनिट एवं बोकारो में 9 यूनिट संस्था के सदस्यों ने रक्तदान किए।