रात को मच्छर मारनेवाली अगरबत्ती जलाकर सोए थे, दम घुटने से सुबह 6 लोगों की हुई मौत

डॉक्टर ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें 4 पुरुष, 1 महिला और डेढ़ साल का एक बच्चा शामिल था।

रात को मच्छर मारनेवाली अगरबत्ती जलाकर सोए थे, दम घुटने से सुबह 6 लोगों की हुई मौत

सावधान! यदि आप भी रात में सोते समय मच्छर मारनेवाली कॉयल जलाकर कमरे में रखते हैं, तो आज से यह आदत बदल डालिए। क्यूँकि यही मच्छर मारनेवाली कॉयल आज 6 लोगों की जान जाने का कारण बना है। यह दर्दनाक हादसा हुआ है उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के मछली मार्केट स्थित एक घर में । जहाँ रात में पूरा परिवार मच्छर मारने वाली कॉयल जलाकर सो गया था। कॉयल कपड़े के गद्दे पर गिरा और आग लग गई, उस समय सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह तक दम घुटने के कारण एक अबोध बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी थी और 3 लोग बेहोशी की हालत में पाए गए।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे सूचना मिली कि शास्त्री पार्क के मछली बाज़ार के पास मजार वाला रोड पर एक घर में आग लग गई है। घटनास्थल पर जब पुलिस पहुँची तब तक परिवार के सभी 9 लोगों को जगप्रवेश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया जा चुका था । डॉक्टर ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें 4 पुरुष, 1 महिला और डेढ़ साल का एक बच्चा शामिल था। 15 साल की एक लड़की और 45 वर्षीय एक व्यक्ति झुलस गए हैं और उनका इलाज हो रहा है, जबकि 22 वर्षीय व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ 31 मार्च की रात दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक परिवार कमरे में मच्छर भगाने के लिए मच्छर मारनेवाली कॉयल जलाकर सो गए। मच्छर भगाने के लिए जलाई गई अगरबत्ती गद्दे पर गिर गया और पूरे घर में लग गई। आग लगने के वजह से पूरे घर में ज़हरीली गैस फैल गई थी। सुबह आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने अग्निशामक दल को फ़ोन किया। सूचना पाकर तीन अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, दम घुटने से एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में तीन अन्य लोग झुलस गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

मच्छर मारने वाली कॉयल का धुआँ जानलेवा है

  • मच्छर मारने वाली अगरबत्ती या कॉयल जलाकर सोना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
  • मच्छर मारने वाली अगरबत्ती या कॉयल स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
  • मच्छर मारने वाली कॉयल का धुआँ सीधे आपके फेफड़ों पर असर करती है।
  • मच्छर मारने वाली अगरबत्ती या कॉयल से अस्थमा, COPD और फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
  • एक बंद कमरे में एक मच्छर वाली कॉयल से निकलनेवाला धुआँ 100 सिगरेट पीने के बराबर नुक़सानदायक है।
  • मच्छर मारने वाली अगरबत्ती या कॉयल जलकर कमरे में न सोएँ।