सीएसआर टाइम्स और इंडियन अचिवर्स फोरम ने तुषार कांति शीट को दिया “कोविड-19 वाॅरियर अवार्ड”

रांची : शहर के जाने-माने समाजसेवी और श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट को “कोविड-19 वाॅरियर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें लाॅकडाउन के दौरान विषम परिस्थितियों में भी पीड़ित मानवता के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडियन अचिवर्स फोरम और सीएसआर टाइम्स की ओर से दिया गया। सीएसआर टाइम्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह एडिटर हरीश चंद्र ने कोरोना संक्रमण काल में एक जांबाज योद्धा के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री शीट ने बताया कि वे सीएसआर टाइम्स-इंडियन अचिवर्स फोरम की ओर से कोविड- 19 वाॅरियर अवार्ड पाने वाले शहर के पहले समाजसेवी हैं।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान तुषार कांति शीट लगातार पीड़ित मानवता की सेवा में जुटे हैं। विशेषकर स्लम एरिया के प्रभावित लोगों और गरीबों को चिन्हित कर उन्हें खाना खिलाना, जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण करना उनकी दिनचर्या में शुमार रहा है। मृदुभाषी व दयालू प्रवृत्ति के श्री शीट मानव सेवा के अलावा लावारिश व बेजुबान जानवरों की देखभाल में भी तत्पर रहते हैं। सड़कों पर लावारिस घूमते कुत्ते, बकरियों, गाय, बैल आदि को भी निवाला देने में उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। मोहल्लेवासियों के बीच तुषार दा के नाम से लोकप्रिय श्री शीट लॉकडाउन के फेज एक, दो व तीन के दौरान सोशल मीडिया पर लोगों से सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते रहे हैं। लाॅकडाउन फेज चार में भी श्री शीट मानव सेवा के प्रति समर्पित भाव से जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं। उन्हें सीएसआर टाइम्स की ओर से कोविड-19वाॅरियर अवार्ड प्राप्त होने पर विभिन्न संगठनों, समाजसेवियों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।