सरला बिरला पब्लिक स्कूल के लिए गौरवशाली क्षण

आयुषी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया था

सरला बिरला पब्लिक स्कूल के लिए गौरवशाली क्षण

राँची:
सरला बिरला पब्लिक स्कूल की सत्र 2021-22 की छात्रा आयुषी चौधरी को संसद भवन में राष्ट्रीय नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित करने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना गया है। आयुषी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया था और जनवरी में उद्धरण लेखन सह कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप रही। तीन नवंबर को सी.आई.ई.टी. एन.सी. ई. आर. टी. ने उसे सूचित किया कि उन्हें 14 नवंबर 2022 को भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए चुना गया है। इस विशिष्ट यात्रा के साथ उन्हें वहां रहने के अतिरिक्त, संसद भवन, संसद संग्रहालय, प्रधानमंत्री संग्रहालय और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक आदि का भ्रमण कराया जाएगा। आयुषी ने बताया कि उसकी प्रतिभा को पहचान कर उसे इस विशेष अवसर के लिए तैयार करने में विद्यालय का विशेष योगदान रहा है।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ० प्रदीप वर्मा ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने कहा कि वह छात्रा की उपलब्धि से प्रसन्न हैं और उन्होंने छात्रा को उसके सुनहरे भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।