स्कूल फीस जमा करने का दबाव न देने संबंधी आदेश जारी करे सरकार : अजय राय

स्कूल फीस जमा करने का दबाव न देने संबंधी आदेश जारी करे सरकार : अजय राय

रांची : ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन, झारखंड के अध्यक्ष अजय राय ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से यह मांग की है कि जब तक स्कूल फीस मामले में सरकार कोई निर्णय नहीं ले लेती है, तब तक एक लिखित आदेश जारी करे कि कोई स्कूल अभिभावकों के ऊपर फीस जमा करने का दवाब न बनाये।
अजय राय ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में अभिभावकों ने शिकायत की है कि स्कूलों की ओर से फीस जमा करने का लगातार नोटिस भेजा जा रहा है। दबाव दिया जा रहा है कि अभिभावक अप्रैल ,मई माह का फीस जमा करें। जो अभिभावक फीस जमा नही कर रहे हैं, वहां उनके बच्चों का किताब-कॉपी नही दिया जा रहा है। वहीं, कई स्कूलों ने एनुअल फीस समेत तीन तीन माह का फीस भी एडवांस में जमा करवा लिया है।
अजय राय ने कहा कि अगर सरकार लॉकडाउन अवधि का स्कूल फीस माफी पर कोई भी निर्णय 31 मई से पहले नहीं लेती है, तो ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन इस मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दायर करेगी।
अजय राय ने पूर्व में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्कूलों की पिछले पांच साल की बैलेंस शीट की जांच सीएजी से कराए जाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सीएजी की जांच में यह बात स्पष्ट हो जाएगा कि किन स्कूलों की आर्थिक स्थिति मजबूत है और किनकी कमजोर। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों के संचालक अभिभावकों का शोषण करने से बाज आएं, अन्यथा व्यापक जनांदोलन का सामना करना पड़ सकता है।