एक अदद कार्यालय को तरस रही हैं वार्ड पार्षद उर्मिला यादव

रांची. एचईसी परिसर स्थित नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव वर्षों से एक अदद कार्यालय को तरस रही हैं. इस संबंध में उन्होंने कई बार रांची नगर निगम और एचईसी प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई. श्रीमती यादव पिछले तीन टर्म से वार्ड पार्षद हैं. अपने वार्ड क्षेत्र अंतर्गत नागरिकों के कार्य अपने आवास से ही निपटा रही हैं. उनकी सबसे बड़ी पीड़ा यह है कि तीसरे तल्ले पर उनका आवास है.बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को ऊपरी तल्ले पर आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में उन्होंने एचईसी प्रबंधन का ध्यान कई बार आकृष्ट कराते हुए अनुरोध किया, लेकिन एचईसी प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा. प्रबंधन ने कार्यालय निर्माण हेतु एनओसी देने से भी इनकार कर दिया. वह कहती हैं कि यही नहीं, रांची नगर निगम द्वारा जनहित में स्वीकृत योजनाओं और चयनित स्थल पर भी यात्री शेड व बुजुर्गों के लिए शेड निर्माण आदि का अनापत्ति प्रमाण पत्र एचईसी प्रबंधन नहीं दे रहा है. नतीजतन विगत तकरीबन चार साल से उनके वार्ड क्षेत्र अंतर्गत शेड निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. इस दिशा में रांची नगर निगम ने एचईसी प्रबंधन से अनापत्ति पत्र देने की मांग भी की थी, लेकिन एचईसी प्रबंधन ने रांची नगर निगम के अधिकारियों के अनुरोध को भी दरकिनार कर दिया.
श्रीमती यादव कहती हैं कि वार्ड पार्षदों के लिए एक कार्यालय का प्रावधान है. जहां से जनता के कार्यों का निष्पादन किया जाता है. एचईसी आवासीय परिसर में वार्ड कार्यालय निर्माण के लिए अनेक बार नगर निगम व एचईसी प्रबंधन को अनुरोध पत्र दिया गया लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
श्रीमती यादव कहती हैं कि एक तरफ एचईसी आवासीय परिसर में प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से एचईसी की जमीन पर अवैध कब्जा का सिलसिला जारी है. अतिक्रमण का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
वहीं, जनहित में रांची नगर निगम द्वारा स्वीकृत योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए एचईसी प्रबंधन अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है.
उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही कही जाएगी कि एचईसी आवासीय परिसर में रांची नगर निगम की ओर से ही साफ-सफाई, बिजली, पानी, सड़क आदि बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. वहीं, दूसरी ओर जनहित में स्वीकृत योजनाओं के लिए एचईसी प्रबंधन अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है.