एक प्रेमी ने पत्र के माध्य्म से बताई अपने प्रेमिका की बेवफाई की कहानी

एक प्रेमी ने पत्र के माध्य्म से बताई अपने प्रेमिका की बेवफाई की कहानी

दुमका : आपने कई मोहब्बत की बातें सुनी होगी और उसमें कई ऐसी कहानियां होंगी जिसमे प्रेमी या प्रेमिका के द्वारा एक दूसरे को धोखा देने की बातें सामने आई होंगी । दुमका से आयी एक बेवफाई की कहानी जिसे सुन के आप दंग रह जाएंगे । दरअसल दुमका के शिकारीपाड़ा के रहने वाले एक प्रेमी ने शहर के मुख्य चौक चौराहों पर खत चिपका कर अपनी प्रेमीका की बेवफाई की कहानी लोगो को बताई जिसके बाद यह घटना लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया है । पत्र मे प्रेमी ने लिखा है प्यार का झूठा नाटक कर कई लोगों को ठगने का काम कर रही है।दुमका के शिकारीपाड़ा के मोहलपहाड़ी पंचायत सचिवालय, बस पड़ाव सहित अन्य जगहों पर प्रेमी ने पत्र चिपका दीया , जिसके बाद पुलिस हरकत मे दिखी प्रेमी द्वारा चिपकाए गए पत्र जप्त कर पुलिस जांच मैं जुट गई है ।