पैकेज के सहारे निजीकरण का फैसला गलत : शशि भूषण राय

पैकेज के सहारे निजीकरण का फैसला गलत : शशि भूषण राय

रांची- झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महासचिव शशिभूषण राय ने वित्त मंत्री पर आरोप लगते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज की घोषणा के सहारे निजीकरण का फैसला गलत है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज के बहाने मोदी सरकार देश को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग में सरकारी नियंत्रण कम करना सरकार के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है। यह किसी भी तरह से मजदूर हित में नहीं है।
भाजपा अपने उद्योगपति मित्रों की सहायता के लिए ये आर्थिक पैकेज घोषित कर रही है या देश की गरीब व्यक्ति विवश जनता के लिए ये समझना मुश्किल है। बिना तैयारी के किसी भी तरह के आदेश की घोषणा भाजपा की पुरानी आदत है। चाहे नोटबंदी का मामला हो , जीएसटी हो या अभी का लॉकडाउन। उन्होंने कहा कि पैकेज के सबसे पहले हकदार हमारे गरीब , किसान एवं मजदूर भाई हैं। पैकेज सीधे-सीधे झारखंड , बिहार जैसे राज्य सरकारों को भी मिलना चाहिए, जिनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान अपनी पार्टी की निजी प्राथमिकता देश पर थोपना गलत है। लोन को पैकज या मदद का नाम देना देश की जरूरतमंद जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है और एक अनुचित कदम है।