करोना राहत अभियान से श्रमदान शिविर की ओर कार्यक्रम सम्पन्न

करोना राहत अभियान से श्रमदान शिविर की ओर कार्यक्रम सम्पन्न

फतेहपुर (गया) : 14 जून 2020 कठौतिया केवाल पंचायत अंतर्गत गोवरदाहा जंगल में यह टोला बसा है. जिला मुख्यालय से 42 किमी. एवं प्रखण्ड मुख्यालय से 7 किमी. दूरी पर अवस्थित है. करोना वैश्विक महामारी में एकता परिषद राहत अभियान से श्रमदान शिविर की ओर कार्य क्रम के लिए परिषद के जिला संयोजक शत्रुघ्न दास, सक्रिय सदस्य रामस्वरूप मांझी, वार्ड सदस्य श्री मांझी, महिला देवी, लक्ष्मीनीयां देवी, पानो देवी, काली मांझी आदि ग्रामीण ने निर्णय लिया कि जंगल में बसे लोगों के पेयजल की सुविधा एवं पशु के लिए वर्षा का पानी रोक कर खजाना बनाने की आवश्यकता है.

10 से 14 जून 2020 तक श्रमदान शिविर के द्वारा पानी के खजाना का निर्माण किया गया है. इस शिविर में शारीरिक दूरी, मास्क लगाना, समय-समय पर हाथ धोना आदि नियम को ध्यान में रखते हुए दैनिक जीवन में अपनाने की कौशिश की गई. इस श्रमदान शिविर में गोवरदाहा, मिस्त्रीयाडीह, फूलगंज, हलमता, गोहरा आदि गाँव के ग्रामीण मुखिया एवं युवा साथियों ने भाग लेकर आपस में परस्पर सहयोग प्राकृतिक संसाधन के रक्षा में भागीदारी निभाई. संगठन द्वारा प्रयोग समाज सेवी संस्था के सहयोग से श्रमदानकर्ताओं को राहत पैकेट उपलब्ध कराया गया.

ज्ञातव्य हो कि इस टोला पर 12 माझी परिवार भूदान भूमि पर बसे हैं, सर्वे में इसे वन भूमि कर दिया गया है. यहां बसे परिवार के पास राशन कार्ड एवं तौर कार्ड नहीं है.यह परिवार खेती एवं मजदूरी पर आश्रित है. गया कोडरमा सवारी गाड़ी बंद रहने के कारण एवं करोना वैश्विक महामारी के कारण काफी दिक्कत है. आसपास के ग्रामीण भी रेल चलने का आस देख रहे हैं.