गरीबों और जरूरतमंदों की मदद में जुटी है स्वयंसेवी संस्था “गूंज”

गरीबों और जरूरतमंदों की मदद में जुटी है स्वयंसेवी संस्था “गूंज”

रांची- लाॅकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन के लिए हो रही परेशानियों को देखते हुए स्वयंसेवी संस्था “गूंज” की ओर से विशेष रूप से राहत कार्य चलाए जा रहे हैं। इस संबंध में “गूंज” के राज्य समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से तकरीबन रोज शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के बीच खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इससे गरीबों और जरूरतमंदों को काफी राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों में गरीबों को चिन्हित कर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं से वंचित जनजातीय परिवारों और बेहद गरीबों, बेसहारों को भोजन की समस्या के समाधान हेतु उनके बीच राशन बांटे जा रहे हैं। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को काम के बदले अनाज बांटे जा रहे हैं। इससे गरीबों को ऐसे संकट के समय काफी राहत मिल रही है। सुरेश कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में खासकर गरीब परिवारों को राशन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए उन्होंने “गूंज” के संस्थापक निदेशक अंशु गुप्ता के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में गरीबों को चिन्हित कर उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराने का कार्य शुरू किया। इसके तहत पीड़ितों को संस्था की ओर से चावल,दाल,आटा, सोयाबीन, सरसों तेल, नमक, मसाला, सब्जी, साबुन सहित अन्य उपयोगी सामान उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति समर्पित भाव से संस्था सेवारत है।