चौपारण वन कर्मियों ने गस्ती के दौरान आठ साइकिल किया जप्त

चौपारण वन कर्मियों ने गस्ती के दौरान आठ साइकिल किया जप्त

बरही से वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

हज़ारीबाग/बरही : बरही चौपारण वन कर्मियों के द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान प्रखंड के जागोडीह जंगल से रात्रि करीब 11:00 बजे 8 साइकिल से कच्चा बेल एवं विभिन्न प्रजाति की लकड़ी काटकर कुछ लोगों के द्वारा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करों ने रात में पेट्रोलिंग कर रहे चौपारण वन कर्मियों के टीम को आते देख साईकिल छोड़ वहां से भाग खड़े हुए, बाद में वन कर्मियों द्वारा सभी साइकिल को लकड़ी सहित वन कार्यालय चौपारण लाया गया।

इस संबंध में वनरक्षी पंकज कुमार ने बताया कि तस्कर लॉक डाउन का नाजायज फायदा उठाकर रात में लकड़ी का अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि वन कर्मी लगातार दिन-रात पेट्रोलिंग कर रहे है तथा वन कर्मी तस्करों के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे। इस मौके पर वनरक्षक राहुल कुमार सिकंदर नायक सुखदेव यादव राजकिशोर यादव साथ ही कठबा वन समिति अध्यक्ष भोला यादव मौजूद थे।