दादा के निर्देशन में पोतों ने बनाया बर्फ का शिवलिंग

विधि-विधान से हुई पूजा-अर्चना

दादा के निर्देशन में पोतों ने बनाया बर्फ का शिवलिंग
  • रांची। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए भले ही मंदिरों के कपाट बंद हैं। लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई है। सावन में अधिकतर शिवभक्त अपने-अपने घरों में ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। ऐसे में शिवभक्तों की श्रद्धा भी विभिन्न रूपों में दिख रही है। राजधानी रांची शहर के रेडियम रोड निवासी एक शिवभक्त श्री रामगोपाल शर्मा ने सावन के पवित्र माह में अपने आवास पर बर्फ का शिवलिंग तैयार कर शिवभक्ति और श्रद्धा की अनूठी व अद्भुत मिसाल पेश की है। उन्होंने लगभग 24 घंटे मेहनत कर अपने दो पोतों (मुदित और प्रत्याकाश दधीच) के सहयोग से बर्फ का शिवलिंग बना डाला। शिवलिंग तैयार होने के बाद सोमवार को विधि-विधान से अपने आवास में उसे पूजा स्थल पर प्रतिष्ठापित किया। शिवलिंग का जलाभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया गया। इस संबंध में शिवभक्त रामगोपाल शर्मा ने कहा कि उन्हें बर्फ से शिवलिंग बनाने की प्रेरणा अमरनाथ गुफा स्थित शिवलिंग और केदारनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग देखकर मिली। उन्होंने अपने पोतों को भी बर्फ से शिवलिंग तैयार करने के लिए प्रेरित किया और इसमें सफल रहे। उन्होंने कहा कि सावन का हर सोमवार पवित्र व महत्वपूर्ण होता है। शिव की आराधना से सुखद अनुभूति होती है। जीवन में शीतलता, सुख और शांति आती है। वहीं, उनके पौत्र मुदित वह प्रत्याकाश के लिए घर में दादा के सहयोग से तैयार किया गया बर्फ का शिवलिंग कौतूहल का केंद्र बना रहा। इस संबंध में आदित्य शर्मा ने बताया कि उनके घर के आसपास के बच्चों सहित महिलाओं व अन्य श्रद्धालुओं ने भी बर्फ के शिवलिंग की पूजा-अर्चना की और श्री शर्मा व उनके पोतों द्वारा बर्फ से तैयार किए गए शिवलिंग की आकृति की सराहना की।