जामिया हमदर्द मेडिकल एंड फार्मेसी कॉलेज को एनआईआरएफ की रैंकिंग में मिला प्रथम स्थान

जामिया हमदर्द मेडिकल एंड फार्मेसी कॉलेज को एनआईआरएफ की रैंकिंग में मिला प्रथम स्थान

रांची / नई दिल्ली : जामिया हमदर्द मेडिकल एंड फार्मेसी कॉलेज, नई दिल्ली को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित एक लाइव वेबीनार के माध्यम से इस संदर्भ में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा घोषणा की गई। इस संबंध में जामिया हमदर्द के रजिस्ट्रार और प्रख्यात शिक्षाविद एसएस अख्तर ने जानकारी देते हुए कहा कि क्वालिटी एजुकेशन देने और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की दिशा में जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय सतत प्रयासरत है। देश के शीर्ष मेडिकल और फार्मेसी कॉलेजों की सूची में शामिल होना जामिया हमदर्द और इससे संबद्ध मेडिकल कॉलेजों की बहुत बड़ी उपलब्धि है।