एसपी कुमार आशीष ने की अपराध समीक्षा बैठक

अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बेहतर बनाने का दिया निर्देश

एसपी कुमार आशीष ने की अपराध समीक्षा बैठक
  • किशनगंज (बिहार). जिले के तेज-तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ
    आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष ने समीक्षा बैठक कर अपराध व विधि-व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने मीडिया को बताया कि 9 अप्रैल,2021 तक कुल गिरफ्तारी 135 , रंगदारी में 0, चोरी में 05 , अपरहण 01 , बलात्कार में 01, विभिन्न कांडो में 128 एवं 01 वारंटी गिरफ्तार किया गया है। माह में 285 कांडो का निष्पादन किया गया है। अगले माह में प्रतिवेदित कांडो की तुलना में डेढ गुणा अधिक कांडों का निष्पादन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस माह 14 वारंट एवं 05 कुर्की का निष्पादन किया गया है। विभिन्न थानों के कांडों में जप्त कुल -6695.970 लीटर देशी / विदेशी शराब को विनष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की बरामदगी तथा असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु निरंतर छापामारी जारी रखने का निर्देश दिया गया है। महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल उनके विरूद्ध घटित हो रही घटनाओं पर नियंत्रण हेतु राहत संस्था के पदाधिकारगण को भी संयुक्त अभियान चलाने तथा उसे सफल बनाने हेतु समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए विधि – व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
    श्री आशीष ने कहा कि वे अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता को बेहतर विधि-व्यवस्था देने के लिए सतत प्रयासरत हैं। शहर को अपराधमुक्त करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।