देवघर : DEO ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दिए निर्देश

23 मई को ऑनलाइन अभिभावक व शिक्षक संघ की बैठक कराना सुनिश्चित करे

देवघर : DEO ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दिए निर्देश

देवघर : जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी मिश्रा ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 23 मई को ऑनलाइन अभिभावक व शिक्षक संघ की बैठक कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए वे अपने स्तर से सभी विद्यालय प्रधान को निर्देशित कर अधिक से अधिक अभिभावकों से संपर्क स्थापित किया जाए और गूगल ज़ूम एप्प के माध्यम से सभी को ऑनलाइन जोडने का निर्देश निर्गत करें। इस मीटिंग में परियोजना निर्देशक उमाशंकर सिंह तथा देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय भी ऑनलाइन शामिल होंगे जो शिक्षकों की मॉनिटरिंग भी करेंगे। इसके लिए देवघर प्रखंड अंतर्गत कुछ विद्यालय को भी चिन्हित किया है। नामित विद्यालय में से देवघर शैक्षणिक अंचल अंतर्गत मध्य विद्यालय विवेकानंद, आर मित्रा+2 स्कूल, उच्च विद्यालय मातृ मंदिर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मानिकपुर, कोठिया, उर्दू मकतब, पुनासी, शराफ, सहित मध्य विद्यालय ठाढ़ी दुलम्पुर, शिक्षा सभा, छतिसी, तेहुनिया, जमुनिया टांड़, कल्याणपुर, विशनपुर, जसीडीह बालक, कोरियासा, आदि को चिन्हित किया है जिसके साथ ऑनलाइन अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी।