नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव ने चलाया स्वच्छता अभियान

महिला सफाईकर्मियों के बीच बांटी साड़ियां

नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव ने चलाया स्वच्छता अभियान

रांची। एचईसी आवासीय परिसर स्थित नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 41 की पार्षद उर्मिला यादव ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके तहत सेक्टर टू मार्केट, जगरनाथपुर थाना, एनआईए कार्यालय, दिल्ली कैंटीन स्थित आवासों को सेनेटाइज किया गया। वार्ड में विभिन्न जगहों पर फैले कूड़े-कचरे के अंबार को जेसीबी से उठवा कर हटवाया गया। इस संबंध में वार्ड पार्षद श्रीमती यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक किया गया। मास्क लगाकर चलने, सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने और लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती से करने की उन्होंने जनता से अपील की। मौके पर उन्होंने वार्ड 41 की महिला सफाईकर्मियों के बीच साड़ी का वितरण किया। इस अवसर पर आम जनता व सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए श्रीमती यादव ने कहा कि वर्तमान समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सावधानी और जागरूकता से ही कोरोना से बचाव संभव है। इस दिशा में सबों की सामूहिक सहभागिता भी जरूरी है। श्रीमती यादव ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की भी अपील की।