पौधा रोपण सभी के लिए जरूरी:- प्रकाश पटवा

बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ एवं मगध बुनकर कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में देवशयनी एकादशी के शुभ अवसर पर वस्त्र उत्पादन बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली,

पौधा रोपण सभी के लिए जरूरी:- प्रकाश पटवा

गया । बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ एवं मगध बुनकर कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में देवशयनी एकादशी के शुभ अवसर पर वस्त्र उत्पादन बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली, पेहानी शिवचरण पटवा लेन के पार्क एवं बाल शांति पुस्तकालय के मैदान में नीम, पीपल, महुगनी, जामुन, आंवला का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर गोपाल पटवा अध्यक्ष बुनकर संघ एवं प्रकाश पटवा अध्यक्ष मगध बुनकर कल्याण सेवा समिति ने संयुक्त रूप कहा हम कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं और वृक्ष उसे ऑक्सीजन में तब्दील करते हैं पेड़ लगाओ जीवन बचाओ।सभी को जीवन में कम से कम पांच पेड़ लगाना चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए। जल जीवन हरियाली को संरक्षण में अपना अपेक्षित सहयोग का योगदान देना होगा, सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होना होगा, पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल पटवा, प्रकाश राम पटवा, धनेश्वर प्रसाद, विजय कुमार, तपन कुमार, श्री चन्द, गौरीशंकर, लेखराज कुमार, पिंटू कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।