सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘वित्तीय सुरक्षा और डिजिटल टूल्स के प्रयोग से जागरूकता‘ विषय पर ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’
इस सत्र में लीड कोलेबरेटर स्कूल और हब स्कूलों के 120 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।
राँची:
सरला बिरला पब्लिक स्कूल परिसर में ‘फाइनेंशियल लिटरेसी में डिजिटल टूल्स का प्रयोग‘ विषय पर ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ आयोजित किया गया। इस सत्र के विशेषज्ञ देबाशीष बंद्योपाध्याय थे। इस सत्र में लीड कोलेबरेटर स्कूल और हब स्कूलों के 120 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ० प्रदीप वर्मा ने सत्र आयोजित करने के लिए स्कूल के प्रयासों की प्रशंसा की।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने कहा कि यह आवश्यक है कि हम फाइनेंशियल लिट्रेसी को डिजिटल टूल के माध्यम से लोगों को जागरूक करें, तभी हम सब एक ठोस और सुरक्षित भविष्य की योजना बना सकते हैं। शिक्षक निश्चय ही इस सत्र से लाभान्वित होंगे।