बुनकरों के उत्थान एवं विकास के लिए सात बिंदुओं पर सुझाव

गया । बिहार के नीतीश मिश्रा उद्योग मंत्री बिहार सरकार पटना विषय गया जिला अंतर्गत मिनी मैनचेस्टर सह इंजीनियरिंग के गांव के नाम से मानपुर पटवा टोली सूती वस्त्र उत्पादन घरेलू कुटीर उद्योग के उत्थान व विकास के लिए सुझावों को क्रिया वनीत हेतु निवेदन के उपरोक्त विषय के संदर्भ में निवेदन पूर्वक कहना है कि बुनकर समुदाय के विकास एवं उत्थान के लिए निम्न सुझावों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर अग्रता करवाई किया जाना बुनकर हित में अति आवश्यक है।
1. गया जिला अंतर्गत मिनी मैनचेस्टर के नाम से विख्यात बुनकर नगरी मानपुर पटवा टोली के सूती वस्त्र उत्पादन घरेलू कुटीर उद्योग के उत्थान व विकास के लिए अतिरिक्त औद्योगिक परिषद टेक्सटाइल पार्क छोटे-छोटे 200 उद्यमी के लिए 15 एकड़ भूमि की अतिरिक्त उद्योग स्थापना के लिए आधारभूत संरचना बाउंड्री रोड नाला बिजली पानी उद्योगक (थाना) सुरक्षा अति आवश्यक है।
2. गया जिला के औद्योगिक हब मानपुर पटवा टोली की सूती वस्त्र उत्पादन उद्योग में उपयोग होने वाला कच्चा माल सूती धागा के उत्पादन के लिए ओपन एंड स्पिनिंग मिल का स्थापना औद्योगिक विकास के लिए अति आवश्यक है।
3. गया जिला के हस्तकरधा का विकास के लिए हथकरघा विकास निगम के शाखा की स्थापना अति आवश्यक है।
4. गया जिला में पावर लूम के विकास के लिए पावर लूम सर्विस सेंटर की स्थापना की आवश्यकता है।
5. गया जिला में बड़े पैमाने पर बुनकर कामगार के लिए चिकित्सा सुविधा के लिए सुपर बुनकर हॉस्पिटल का निर्माण की अति आवश्यकता है गया नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 47 ,48,49 मैं शहरी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हो।
6. मानपुर पटवा टोली में डाइंग हाउस की स्थापना एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लान की आवश्यकता।
7. गया जिला में स्थापित पावर लूम 11000 एवं हैंडलूम पार्टी लूम एवं pit kum मिलकर 1000 के आसपास है कोई योजना धरातल पर नहीं है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि गया जिला के बुनकर समुदाय के उत्थान व विकास के सुझावों को क्रिया वनीत कराया जाना बुनकर हित में अति आवश्यक है। बुनकरों का शिष्ट मंडल में दुखन पटवा जिला संयोजक भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ, प्रकाश पटवा अध्यक्ष व्यवसाय उद्योग प्रकोष्ठ गया, मेघनाथ पटवा अध्यक्ष मानपुर व्यवसाय उद्योग जदयू, गौतम आर्य जिला सचिव जेडीयू गया, तनोज कानू जिला उपाध्यक्ष व्यवसाय उद्योग प्रकोष्ठ गया इत्यादी लोंग उपस्थित थे।