देवघर : प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

देवघर : प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

देवघर से शेखर की रिपोर्ट

देवघर : नगर थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर विवेक किशोर की अध्यक्षता में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुस्लिम समुदाय के कई प्रबुद्ध लोगों के साथ नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड पार्षद ने भाग लिया।

बैठक में सभी लोगों से BDO ने अनुरोध किया कि लॉक डाउन का सह पालन करते हुए नमाज अदा करे। साथ ही सोशल डिस्टनसिंग का सख़्ती से पालन करें। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में अधिवक्ता अतिकुर रहमान ने भी अपने समुदाय से अपील कि और लॉक डाउन का पालन करने को कहा। सर्वसम्मति से सभी ने कहा कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ईद मनाएंगे। साथ ही सभी अपने अपने घरों में ही रोजा की नमाज अदा करेंगे। थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने भी सभी से अनुरोध किया कि लोकहित में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपना पर्व मनाए। थाना प्रभारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे शहर के चौक चौराहे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हैं तथा ईद को लेकर और भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। खासकर बरमसिया चौक , हिरना मुहल्ला में, गुलिपाथर चौक सहित मदरसा आदि जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की जाएगी। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक किशोर, थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एस आई अजय यादव, ए एस आई श्रीकांत बाजपेई, रामानुज सिंह, सहित अतिकुर रहमान, शैलजा देवी वार्ड पार्षद, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।