बरही : अबकारी विभाग का मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के विरुद्ध अभियान तेज

जीटी रोड लाइन होटलों में छापामारी से तस्करों में मचा हडकंप

बरही : अबकारी विभाग का मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के विरुद्ध अभियान तेज

बरही से बीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

बरही/चौपारण : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महुआ शराब भट्टियों तथा जीटी रोड पर संचालित लाइन होटलों में अवैध शराब तथा डोडा, अफीम सहित अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध अबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त छापामारी अभियान तेज हो गई है।

अबकारी विभाग के उत्पाद निरीक्षक जितेंद्र सिंह और स्थानीय पुलिस प्रशासन के अभियान में 15 किलो डोडा, छह कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त किया है। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े सुखदेव दांगी ग्राम भगहर ओर राहुल केसरी ग्राम दनुआ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि संगत कारवाई शुरू कर कर दी गई है। जप्त शराब पर अरुणाचल प्रदेश द्वारा निर्मित का लेबल लगा है। एक पेटी शराब सुखदेव दांगी के लाइन होटल से तथा पांच पेटी दनुआ में राहुल केसरी के द्वारा छिपाकर रखा गया ग्राम अहरी से जप्त किया गया। तथा डोडा सुखदेव दांगी के होटल से बरामद किया गया है।

जानकारी हो कि पिछले तीन माह से अबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान से महुआ शराब भट्टियों के संचालक और जीटी रोड पर संचालित लाइन होटलों में शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के कारोबारियों में हडकंप मच गया है। थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध महुआ शराब तथा अन्य मादक पदार्थ के विरुद्ध जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन लोगों के खिलाफ चौपारण थाना कांड संख्या 156/20 में धारा 414/34 एवं 17(C)/18(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान में जुटी हुई है।