बदमाशों ने एटीएम मशीन तोड़कर पैसा चोरी करने का असफल प्रयास किया
बदमाशों ने बरसात और अँधेरी रात का फायदा उठाते हुए पुरानी बायपास स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम को तोड़कर पैसा निकालने का असफल प्रयास किया।
बख्तियारपुर : बीती रात बख्तियारपुर के पुरानी बाईपास स्थित सड़क किनारे SH-106 पर लगे बैंक ऑफ इंडिया के ATM मशीन से बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ कर क्षतिग्रस्त कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने बरसात और अँधेरी रात का फायदा उठाते हुए पुरानी बायपास स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम को तोड़कर पैसा निकालने का असफल प्रयास किया। हालाँकि वे एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे के लॉकर तक तो पहुँच गए थे , लेकिन मशीन में पैसा नहीं होने के कारण बदमाशों को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
मामले की सूचना पर घटना की जाँच करने पहुंचे बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी बाढ़ ASP अम्बरीश राहुल को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ASP ने थानाध्यक्ष के साथ आसपास के दुकानों के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम मशीन में रुपये नही था।