पहाड़ी मंदिर शिव-बारात आयोजन समिति ने की घोषणा,नहीं निकलेगी शिव बारात

पहाड़ी-मंदिर-शिव-बारात-आय

पहाड़ी मंदिर शिव-बारात आयोजन समिति ने की घोषणा,नहीं निकलेगी शिव बारात

रांची। पहाड़ी मंदिर शिव बारात आयोजन समिति ने शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात नहीं निकालने की घोषणा की है। इस संबंध में बुधवार को समिति द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई। आयोजन समिति के मुख्य संयोजक व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के प्रतिनिधि दीपक लाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी फिर से अपना पैर पसार रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया कि शिव बारात नहीं निकाली जाएगी। महाशिवरात्रि के अवसर पर पहाड़ी मंदिर के समीप फूलों से सजे मंच पर शिव-पार्वती का स्वरूप विराजमान किया जाएगा। इस मौके राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिव एवं पार्वती जी के स्वरूप का पूजन एवं आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।
दीपक लाल ने बताया कि पहाड़ी मंदिर शिव बारात आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय, रांची के सांसद संजय सेठ, वरिष्ठ संरक्षक विधायक सीपी सिंह, समाजसेवी सूरजभान सिंह ,विनय सरावगी, संरक्षक रमेश सिंह,जितेंद्र सिंह,मधुकर सिंह,आदित्य विक्रम जायसवाल,दीपक ओझा ,महुआ माजी, मेयर आशा लकड़ा मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। समिति ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर मास्क पहनकर ही आएं और व्यवस्था बनाए रखने में समिति का सहयोग करें।