पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित है श्रीमहावीर मंडल,जरूरतमंदों के बीच अन्नपूर्णा आहार का वितरण जारी

रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर 7 जून को,विभिन्न इलाकों में बांटे जाएंगे आर्सेनिक औषधि

पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित है श्रीमहावीर मंडल,जरूरतमंदों के बीच अन्नपूर्णा आहार का वितरण जारी

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान खासकर गरीबों को भोजन के लिए हो रही परेशानियों को देखते हुए शहर की लोकप्रिय सामाजिक व धार्मिक संस्था श्रीमहावीर मंडल की ओर से राहत कार्य जारी है। इस संबंध में श्रीमहावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष व जाने-माने समाजसेवी राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि लाॅकडाउन शुरू होने के बाद से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे गरीबों को चिन्हित कर उनके बीच अन्नपूर्णा आहार (राशन सामग्री) का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अब तक लगभग आठ हजार गरीब परिवारों के बीच खाद्यान्न व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री वितरित की गई। गरीबों और जरूरतमंदों को राशन वितरण में श्रीमहावीर मंडल के वरिष्ठ सदस्य किशोर साहू, उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा चंकी, श्रीराम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक पुरोहित,श्रीचैती दुर्गा महासमिति के महामंत्री गोपाल पारीख, पुरुषोत्तम मालाकार, कुणाल कुमार सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस क्रम में पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में आज गुरुवार को (72 वें दिन) राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के 88 जरूरतमंद परिवारों को अन्नपूर्णा आहार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से श्रीमहावीर मंडल और युवा दस्ता के संयुक्त तत्वावधान में सात जून (रविवार) को बड़ा तालाब स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रिम्स ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। श्री मिश्रा ने कहा कि वैश्विक आपदा कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृत होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बा-30 का वितरण भी संस्था द्वारा जल्द किया जाएगा।

राशन वितरण कार्यक्रम में  सामाजिक कार्यकर्ता दया शंकर ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री ओझा का स्वागत श्रीमहावीर मंडल, रांची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर गोपाल पारिख, प्रभात कुमार रथ, सचिन कुमार, अभिनव आनंद मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।