फल्गु नदी में भारी मात्रा में छोटी ब्लेट मिलने से हो रहा है स्नान करने में पिंडदानयों का दिक्कत
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । गयाजी में एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृमुक्ति का महापर्व की शुरुआत हो गया है, बिहार के फल्गु तट पर बसे गया में पिंडदान करने आये देश-विदेश से लोगों को फल्गु नदी में ब्लेट भारी मात्रा में मिलने से स्नान करने वाले पिंडदानयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लेड इतनी छोटी है कि स्नान कर रहे लोगों को पता भी नहीं चलता है ब्लेट कहां पर है और जब पैर पड़ता है तो पैर कट जाता है जिससे आए हुए श्रद्धालुओं ने नाराजगी दिखाया है, नाई(ठाकुर) लोगों का हजामत बनाकर ब्लेड फल्गु नदी में ही छोड़ देते हैं, इस तरह से फल्गु नदी में भारी मात्रा में ब्लेडओं की संख्या हो जाने से आए हुए पिंडदानयों को काफी मुश्किलों का सामना करते हुए एवं सावधानी पूर्वक स्नान एव पिंडदान करना पड़ता है। अगर समय रहते हुए इस तरह की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फल्गु नदी में ब्लेड के हीं संख्या ज्यादा हो जाएगा और आए हुए देश-विदेश से पिंडदानयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।