गौड़िया मठ में श्री राधाष्टमी महोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा:-पुजारी उत्तम श्लोक दास

गौड़िया मठ में श्री राधाष्टमी महोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा:-पुजारी उत्तम श्लोक दास

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । शहर के जीबी रोड स्थित श्री गौड़िया मठ में श्री राधा अष्टमी महोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसकी जानकारी मठ के पुजारी उत्तम श्लोक दास जी महाराज ने दिये। उन्होने बताया कि सुबह 4:45 मंगल आरती, 5:45 मंदिर परिक्रमा, 6:45 बाल भोग, 9बजे राजवेश श्रृंगार,11 से 12 बजे तक विशेष पूजा पंचामृत अभिषेक,12बजे राजभोग, 1 बजे श्री राधा रानी का चरण कमल का दिव्य दर्शन होगा। यह चरण कमल साल में एक ही दिन दर्शन होता है, इसके बाद मंदिर बंद हो जाएगा । राधा रानी का दिव्य चरण कमल दोपहर को एक ही बार दिखाया जाएगा। उसके बाद पाठ बंद हो जाएगा। इसके बाद 1 साल तक नहीं होगा राधा रानी का चरण कमल दर्शन। राधा अष्टमी के दिन भजन कीर्तन भागवत पाठ होगा। शाम को 6 से 7 बजे तक भजन कीर्तन 7 बजे मंदिर परिक्रमा 7:15 में संध्या आरती। श्रद्धालु श्री राधा रानी का दिव्यचरण कमल दर्शन करके राधा रानी का कृपा प्राप्त कर सकते है। मठ के पुजारी ने बताया कि श्री भक्तिसिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद द्वारा प्रतिष्ठित श्री गौड़ीय मठ में श्री राधाष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा दोपहर 1:00 बजे श्री राधा रानी का दिव्य चरण कमल दर्शन होगा साल में 1 दिन राधा रानी का दिव्य चरण कमल का दर्शन होता है कृपया आप सभी लोग राधा रानी का चरण कमल दर्शन करके राधा रानी का कृपा प्राप्त करें।