बंदगांव बस पड़ाव में शौचालय निर्माण कार्य का शुभारम्भ। विनय मिश्रा

बंदगांव बस पड़ाव में शौचालय निर्माण कार्य का शुभारम्भ। विनय मिश्रा

चक्रधरपुर। शहर के विधायक सुखराम उराँव के प्रयास से बंदगांव बस पड़ाव में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य शुरू हुआ. उक्त जानकारी झामुमो नेता सह समाजसेवी विवेक कुमार विक्की ने दी.उन्होंने कहा कि बोरिंग का कार्य पूरा हुआ है.अब भवन निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव बस पड़ाव में यात्रियों की परेशानियों व हाट बाजार करने वाले लोगो की परेशानी को देखते हुए विधायक सुखराम उरांव ने शौचालय निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई है. यह कार्य पेयजल स्वछता प्रमंडल के देख रेख में हो रहा है. इसमें 11 लाख 55 हजार की लागत आएगी. गौरतलब है कि बंदगांव बस पड़ाव में शौचालय निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा बर्षो से रही थी. उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड में सबसे बड़ा हाट बाजार बंदगांव में ही लगता है. जहां पर हजारों की संख्या में लोग खरीद व बिक्री करने आते हैं. लेकिन शौचालय नहीं रहने से उन लोगों को काफी दिक्कतें होती थी. इसकी जानकारी विधायक सुखराम उरांव को दिए जाने के बाद यहां शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ.इस मौके पर बीरेंद्र बागति, काबरा मुंडा,दुर्गा मुंडा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.