गायत्री शक्तिपीठ को लायन्स क्लब आॅफ ग्रेटर रांची द्वारा प्रदान की गई उपयोगी सामग्रियां

गायत्री शक्तिपीठ को लायन्स क्लब आॅफ ग्रेटर रांची द्वारा प्रदान की गई उपयोगी सामग्रियां

रांची। अखिल विश्व गायत्री परिवार संस्थान, रांची शक्तिपीठ,सेक्टर टू, धूर्वा में लायन्स क्लब आॅफ ग्रेटर रांची टीम की तरफ से सामाजिक सेवा एवं स्वच्छता अभियान के तहत अनुदान की साधन सामग्रियां प्रदान की गईं। जिनमें बड़े साइज का एक ग्रासकटर मशीन, 10 डस्टबीन और 5 सफाई- झाड़ू प्रदान किए गए। टीम द्वारा सोशल वेलफेयर फुड डिस्ट्रिब्यूशन के तत्वावधान में शक्तिपीठ को राशन सामग्री, सब्जी, ग्रोसरी एवं किचेन सामग्री की पैकेट्स भी वितरित किए गए।
इसके अलावा मेडिकल टेस्ट एवं कंसल्टेशन में
बीपी एवं डायबीटिज टेस्ट कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें डायबीटिज व बी पी के करीब 50 मरीजों की जांच की गई।
इन कार्यक्रमों में लायन्स क्लब ग्रेटर रांची टीम के सभी पदाधिकारी और
सदस्य गणों को शक्तिपीठ की ओर से गायत्री मंत्र चादर से उनके अभिवादन व सम्मानित करके परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित वांग्मय पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट किए गए। इस क्लब टीम में अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, धर्मेंद्र कुमार निदेशक, राजेश पवन गुप्ता डीजी, श्रवण कुमार वर्णवाल सीए, दीपक कुमार सीए, विनोद कुमार वर्णवाल, विकास कुमार वर्णवाल, अनुज कुमार वर्मा और नेचुरोपैथी डाक्टर दीपक कुमार मौजूद थे । उन सभी को शक्तिपीठ की ओर से आचार्यों में शिवकुमार गराईं, जटाशंकर झा, अशोक कुमार पाण्डेय,बलराम सिंह, लक्ष्मण मंडल, शैलेन्द्र कुमार तथा मुकेश कुमार मिश्रा ने मिलकर समयदान देकर आज के समस्त कार्यक्रम आयोजन में शामिल होकर सफल बनाया। उक्त जानकारी गायत्री परिवार से जुड़े डाक्टर दीपक कुमार व
जय नारायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से दी।