मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार : दीपेश निराला

मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार : दीपेश निराला

रांची। सामाजिक कार्यकर्ता दीपेश निराला ने कहा है कि सरकार को मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रांची के जय हिंद फार्मा के मुनाफाखोरी का प्रमाण सामने आने पर भी
कार्रवाई नहीं की जा रही है।
चाहे दवा हो या पीपीई किट और सैनिटाइजर, चाहे ऑक्सीजन हो या अस्पतालों का बेहिसाब बिल एवं राशन का सामान सभी में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी चरम पर है। उन्होंने कहा कि
इस प्रकार के मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो और उनका ड्रग लाइसेंस रद्द हो,
कुछ लोग आपदा में भी अवसर तलाशने में लगे हैं। वैश्विक कोरोना महामारी के समय में भी इस प्रकार की ओछी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ दवा दुकानदारों और निजी अस्पताल संचालकों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। सरकार को ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है।