एनसीसी संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में अग्निशमन मॉक ड्रिल, कैडेटों को दी गई आग से बचाव की विस्तृत जानकारी
एनसीसी संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में अग्निशमन मॉक ड्रिल, कैडेटों को दी गई आग से बचाव की विस्तृत जानकारी
गयाजी। 27 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में महेश सिंह यादव कॉलेज परिसर में आयोजित 16वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्निशमालय पदाधिकारी अजय कुमार साह के नेतृत्व में सहायक अग्निशमालय पदाधिकारी रमेश कुमार, प्रधान अग्निक भूलचूल सहनी, अग्नि चालक अनमोल कुमार, संजीव राय, अमरजीत कुमार एवं अग्निक राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, विनीत कुमार, राहुल कुमार, अमन कुमार तथा छोटू कुमार दो अग्निशमन वाहनों के साथ उपस्थित रहे।
मॉक ड्रिल के दौरान प्रशिक्षण ले रहे एनसीसी कैडेटों को आग के विभिन्न प्रकारों, आग लगने के कारणों तथा उसे बुझाने के प्रभावी तरीकों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अग्निशमन अधिकारियों ने अग्निशमन यंत्रों के प्रकार, उनके उपयोग और संचालन की विधि को व्यावहारिक ड्रिल के माध्यम से समझाया। कैडेटों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित और सुरक्षित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में 27 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोहित चौहान, सूबेदार मेजर सरदारी लाल, ऑनरेरी कैप्टन आर.बी. शर्मा सहित एनसीसी के जवान और कैडेट्स बड़ी संख्या में शामिल हुए। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से कैडेटों में अनुशासन, साहस और आपदा प्रबंधन की क्षमता का विकास होता है।