विश्व हिंदू परिषद की महानगर बैठक संपन्न, संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों पर हुआ मंथन

विश्व हिंदू परिषद की महानगर बैठक संपन्न, संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों पर हुआ मंथन

विश्व हिंदू परिषद की महानगर बैठक संपन्न, संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों पर हुआ मंथन

गयाजी। माधोलाल वर्णवाल सेवा सदन, गयाजी में विश्व हिंदू परिषद की महानगर बैठक महानगर अध्यक्ष कृष्णकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के सुदृढ़ीकरण एवं आगामी गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के निमित्त उपस्थित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के प्रांत संयोजक अधिवक्ता रजनीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया। उन्होंने आगामी रामोत्सव, संघ की गृह संपर्क योजना, हिंदू सम्मेलन तथा प्रांत प्रशिक्षण वर्ग जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। इस दौरान संगठन विस्तार के तहत कई नगरों में नए दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमें नव नियुक्त कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में प्रांत गो रक्षा प्रमुख रविंद्र राय, विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप, विभाग संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता,मातृशक्ति प्रमुख मंजूषा बेशकियार, दुर्गावाहिनी प्रमुख सुनीता अग्रवाल,दीपक पांडेय, सहित विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने तथा समाज में हिंदू चेतना के प्रसार के लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।