मानपुर पटवा टोली उद्योग मंत्री का सम्मान, बुनकरों की समस्याओं से कराया अवगत
मानपुर पटवा टोली उद्योग मंत्री का सम्मान, बुनकरों की समस्याओं से कराया अवगत
गया। बिहार सरकार के माननीय उद्योग मंत्री दिलीप जयसवाल के सरकारी आवास पर दुखन पटवा बुनकर नेता भाजपा सह सामाजिक कार्यकर्ता बुनकर समाज की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुनकर प्रतिनिधियों ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए हैंडलूम एवं पावरलूम बुनकरों की जमीनी समस्याओं से उन्हें विस्तारपूर्वक अवगत कराया। बुनकरों द्वारा प्रमुख रूप से आधुनिक मशीनों पर अनुदान, कार्यशील पूंजी की व्यवस्था, युवाओं के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार सृजन, तथा बुनकरों के लिए विशेष औद्योगिक सुविधा केंद्र की माँग रखी गई। साथ ही मानपुर पटवा टोली को एक संगठित बुनकर क्लस्टर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी दिया गया। माननीय उद्योग मंत्री दिलीप जयसवाल ने बुनकरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार बुनकरों के उत्थान एवं आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, बुनकर प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।