एनसीसी 27 बिहार बटालियन का 16वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
एनसीसी 27 बिहार बटालियन का 16वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
गयाजी। 27 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में महेश सिंह यादव कॉलेज परिसर में 16वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। शिविर का ओपनिंग एड्रेस कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोहित चौहान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 350 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। यह शिविर 06 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
कर्नल रोहित चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेटों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, शारीरिक दक्षता और राष्ट्रभक्ति की भावना का विकास करना है। शिविर के प्रारंभिक चरण में कैडेटों को फिजिकल ट्रेनिंग, ड्रिल, फायरिंग एवं सिम्युलेटर का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट से संबंधित कक्षाओं के माध्यम से उन्हें सैन्य कौशल की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया है। शिविर के आगामी दिनों में कैडेटों के बीच खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, क्विज और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे उनमें टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास हो सके।
शिविर के सफल संचालन के लिए एनसीसी अधिकारियों, पीआई स्टाफ एवं कॉलेज प्रशासन की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।इस मौके पर सुबेदार मेजर सरदारी लाल,ऑनरेरी कैप्टन आर.बी.शर्मा, सूबेदार सुरज सोरन,एकदेव,नयाब सुबेदार पदम, हवलदार पवन,हवलदार प्रमोद,बीएचएम राम किशोर, सहित अन्य मौजूद थे।