मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक संपन्न

मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक संपन्न

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । शहर के जनकपुर स्थित सुरेन्द्र प्रसाद सभागार में अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ का बैठक हुआ। बैठक का अध्यक्षता डॉ उज्जवल नारायण दांगी ने और संचालन प्रेम नारायण सिंह दांगी ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ उज्जवल ने कहा कि दांगी समाज अपने सामाजिक कार्यकर्ताओं को याद करने के लिए, सम्मान देने के लिए मूर्ति अनावरण कार्यक्रम रखा है। प्रेम नारायण दांगी ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र सिंह दांगी और प्रयाग नारायण दांगी इस संगठन के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर सामाजिक परिवर्तन लाने का प्रयास किया। इस अवसर पर जदयू नेता पुष्पेंदु पुष्प ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया कि उन्होंने दांगी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया है। इस अवसर पर श्री पुष्प ने कहा कि अति पिछड़ा समाज में शामिल होने के कारण लगातार सरकारी नौकरियों में दांगी समाज के छात्र सफल हो रहे हैं। अन्य वक्ताओं ने जानकारी दिया कि 1 जुलाई 2022 को गया के धर्म सभा भवन में समाजिक बैठक होगा और इस बैठक में अधिक-से-अधिक लोगों के उपस्थित होने का आवाहन किया। इस बैठक में नंदकिशोर दांगी, अजय दांगी, श्यामसुंदर दांगी, किशोरी दांगी, रविंद्र कुमार शांडिल्य आदि उपस्थित थे।