बख्तियारपुर में 14 माह की बच्ची की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रखंड में हड़कंप,बच्ची और माँ एनएमसीएच में भर्ती

बख्तियारपुर में 14 माह की बच्ची की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रखंड में हड़कंप,बच्ची और माँ एनएमसीएच में भर्ती

बख्तियारपुर से उपेंद्र सिंह की रिपोर्ट

पटना : बख्तियारपुर प्रखंड के एक गांव में 14 माह के बच्ची की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुरे प्रखंड में ये बात आग की तरह फ़ैल गई। लोग ये जानने के लिए उत्सुक थे की कोरोना से संक्रमित बच्ची बख्तियारपुर प्रखंड के किस गांव तथा इलाके से है।

अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह

अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह

इस सम्बन्ध में अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उस पीड़ित बच्ची का घर अथमलगोला प्रखंड के बरहिया गांव में है, तथा नानी घर बख्तियारपुर प्रखंड के मिसी गांव में है। बच्ची के पिता दिल्ली में मजदूरी करते थे, इसलिए वह अपनी मां व पिता के साथ दिल्ली में ही रहती थी। बच्ची के मामा के साथ ही उसके नौनिहाल के कई लोग भी दिल्ली में रहकर काम करते थे।

6 मई को बच्ची अपने माँ और मामा के साथ ट्रक से पहुंची थी नानीघर

अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 6 मई को बच्ची अपने मामा व मां के सहित कुल 16 लोगों के साथ ट्रक से बख्तियारपुर प्रखंड स्थित मिसी गांव अपने नौनिहाल पहुंची थी। इस बीच गांव वालों ने स्कूल में सभी के ठहराने की व्यवस्था करने के साथ प्रशासन को सूचित किया था। ग्रामीणों द्वारा सूचित करने के बाद अंचलाधिकारी ने इन सबो को प्रखंड में बने क्वारेंटाइन सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट कर दिया था। बीते गुरुवार को सभी 16 लोगों का जाँच सैंपल लिया गया था। जिनमे 15 लोगों का जाँच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया तथा 14 माह की बच्ची का जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। बच्ची का जाँच रिपोर्ट आने के बाद उसे व उसकी मां को एनएमसीएच पटना में भर्ती करा दिया गया है।