भाजपा डोरंडा मंडल ने किया वर्चुअल रैली का सफल आयोजन
- रांची। भारतीय जनता पार्टी, डोरंडा मंडल अंतर्गत वर्चुअल रैली का आठ जगह आयोजन किया गया। जिसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन को सुना। साथ ही सभी ने बीजेपी फॉर झारखंड को लाइक किया और वर्चुअल रैली को शेयर कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर डोरंडा बाजार अंतर्गत श्रीराम भरत मिलाप कार्यालय में भी इस वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व भाजपा युवा नेता रोहित शारदा ने किया। उन्होंने लैपटॉप के माध्यम से लोगों को केंद्रीय नेताओं की विचारों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारी बारिश भी कार्यकर्ता एवं समर्थकों को रोक नहीं पाई। कार्यकर्ता घर से निकलकर इस वर्चुअल रैली में सम्मिलित हुए। डोरंडा के विभिन्न स्थानों में आयोजित रैली शिशु सदन डोरंडा में पप्पू वर्मा के नेतृत्व में, कुसाई कॉलोनी में पीयूष विजयवर्गीय के नेतृत्व में, डिब्डह भगत कोचा में काजल प्रधान के नेतृत्व में, मेकाॅन में ललन सिंह के नेतृत्व में, गौरीशंकर नगर में रजनी सिंह के नेतृत्व में, डिब्डीह बस्ती में जयमसी तिग्गा के नेतृत्व में, घागरा बस्ती में सुनील फकीरा के नेतृत्व में, साउथ आॅफिस पाड़ा में आर दत्ता के नेतृत्व में एवं कुम्हार टोली में दीपक ठाकुर के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से भाजपा के युवा नेता रोहित शारदा, रेखा विजय, पूनम देवी,काजल प्रधान, राजेश विजयवर्गीय, मुकेश गुप्ता, पीयूष विजयवर्गीय ,पप्पू वर्मा, रिटर्नकर दत्ता, ललन सिंह, रजनीश सिंह, जयमांसी तिग्गा, सुनील फकीरा, रेखा देवी, नम्रता सोनी, पंकज श्रीवास्तव ,विवेक कुमार, रवि अग्रवाल, राजेश झा, कुणाल विजयवर्गीय, उदय शंकर यादव, सुनील शर्मा सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।