मधुमेह एवं गर्भावस्था डाइड्रोजेस्ट्रोन पर संगोष्ठी का आयोजन

मगध आब्स एवं गायनी गायनी सोसायटी गया, भारतीय चिकित्सा संघ एएमएस और भारतीय चिकित्सा संघ गया द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन संयुक्त रूप से निजी होटल में किया गया,

मधुमेह एवं गर्भावस्था डाइड्रोजेस्ट्रोन पर संगोष्ठी का आयोजन

गया । मगध आब्स एवं गायनी गायनी सोसायटी गया, भारतीय चिकित्सा संघ एएमएस और भारतीय चिकित्सा संघ गया द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन संयुक्त रूप से निजी होटल में किया गया, जिसमें विभिन्न चिकित्सा विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। पहला विषय "डायबिटीज, मोटापा, मेटाबॉलिज्म के उपचार के संबंध में " दिल्ली के बीएलके अस्पताल के वरिष्ठ निदेशक डॉ. अशोक झिंग़न ने प्रमुख वक्ता के रूप में जानकारी साझा की। दोनों सत्र का संचालन आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ डी के सहाय ने किया । इस कार्यक्रम में उपस्थित चेयरपर्सन डॉ. एम.डी. अग्रवाल, डॉ.रतन कुमार, और डॉ.प्रांशु कुमार रहे।दूसरा विषय "रिकरेंट प्रेग्नेंसी लॉस विषय पर" डॉ. अपर्णा सिन्हा जूनियर रेजिडेंट मगध मेडिकल कॉलेज ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. रामाधार तिवारी, डॉ. मंजू सिन्हा, और डॉ. रीना सिंह ने की।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. पूनम सहाय, डॉ. सुनीता शर्मा, और डॉ. आर. के. चंदेल, डॉ यू एस अरुण का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में डॉ अशोक झींगन, डॉ कमलेश कुमारी झींगन एवं डॉ अपर्णा सिन्हा को डॉक्टर डीके सहाय ने अपनी ओर से मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में मोग्स की सचिव डॉ पूनम सहाय,डॉ अफ्शा सरताज, डॉ अमिता सिंहा, डॉ प्रमिला भदानी, डॉक्टर कुसुम सिंह, पूनम चौधरी ने सबों को धन्यवाद दिया और फ्लावर पॉट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ यूएस अरूण,डॉ अनुपम कुमार चौरसिया, डॉ अरूण कुमार, डॉक्टर पूनम भदानी, सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।इस संगोष्ठी ने चिकित्सकों को नवीनतम जानकारी प्रदान की और चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास को प्रोत्साहित किया।