मानपुर-शादीपुर क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध – रोजगार सृजन की दिशा में ऐतिहासिक पहल:- प्रकाश पटवा
मानपुर-शादीपुर क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध – रोजगार सृजन की दिशा में ऐतिहासिक पहल

गया l जनता दल (यु) के व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के गया जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने कहा कि बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (बियाड़ा) द्वारा मानपुर के शादीपुर क्षेत्र में औद्योगिक क्लस्टर एवं पावरलूम वस्त्र उद्योग की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित कर बाउंड्री वॉल भी कर ली गई। यह भूमि अब इच्छुक उद्यमियों और उद्योगपतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।आगे श्री पटवा ने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्योग- प्रोत्साहन नीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य बिहार के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराना और पलायन की समस्या को समाप्त करना है।उन्होंने बताया कि पावरलूम वस्त्र उद्योग की स्थापना से न केवल क्षेत्रीय बुनकरों और कारीगरों को लाभ मिलेगा, बल्कि यह गया को एक औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। वस्त्र उद्योग के अलावा अन्य उद्योग के लिए भी उद्यमियों एवं उद्योगपति यहां उद्योग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।पावरलूम वस्त्र उद्योग से संबंधित सूत (धागा )ड्राइंग, कैलेंडर , वस्त्र फिनिशिंग , वस्त्र मैन्युफैक्चरिंग, अन्य उद्योग को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इच्छुक उद्यमी बियाड़ा की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार निवेशकों के लिए अनुदान और टैक्स में छूट जैसी योजनाएं भी ला रही है।बियाड़ा द्वारा आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर (बिजली, सड़क, पानी) की व्यवस्था की जाएगी। स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध होंगे।आगे श्री पटवा ने जनता से अपील की कि वे इस पहल का स्वागत करें और ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उद्यमी आगे आएं। उन्होंने कहा कि यह विकास यात्रा सबकी सहभागिता से ही सफल होगी।