मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा की प्रथम त्रैमासिक पत्रिका “मंच चेतना” का विमोचन

मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा की प्रथम त्रैमासिक पत्रिका “मंच चेतना” का विमोचन

रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के सत्र 2020-2021 की प्रथम त्रैमासिक पत्रिका मंच चेतना का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंघानिया,प्रेम प्रकाश अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,तुषार विजयवर्गीय,मुकेश जाजोदिया,प्रभात साबू,राजकुमार अग्रवाल, श्रवण जालान सहित अन्य मौजूद थे।

मंच के अध्यक्ष मनीष लोधा व सचिव अमित चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि हर 3 महीने में पत्रिका प्रकाशन की जाएगी। प्रथम पत्रिका में मंच द्वारा कोरोना महामारी में किए पूरे सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी गई है। उन्होने बताया कि नए सत्र के 3 महीनों मे 180 सामाजिक कार्यक्रम किए गए। जिसकी जानकारी पूरे विस्तार से पत्रिका में दी गई है। उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से हम सभी युवा साथियों का प्रयास होगा कि हम समाज के साथ-साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है,इस मुश्किल घड़ी में हम सब का कर्तव्य है कि इसे हम सभी को मिलकर कोरोना से लड़ कर कोरोना मुक्त देश बनाना है। मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि
मंच चेतना पत्रिका के संपादक वीरेंदर तोषावर हैं, जिनके अथक प्रयास से पत्रिका का प्रकाशन व विमोचन किया गया।
दूसरी ओर मंच परिवार की ओर से पिस्का मोड़ में जरूरतमंदों के बीच छाता का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक अजय खेतान एवं विकास गोयल अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने दी।