मेहनत,जब्बा और जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं:- प्रकाश राम पटवा
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया (मानपुर) । पटवाटोली बुनकर नगरी में 20 छात्रों छात्राओं ने आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होने पर उनके माता पिता एवं परिजन तथा मोहल्ले में खुशी की लहर आई। जिला अध्यक्ष जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ बुनकर नेता प्रकाश राम पटवा ने सफल छात्रों व छात्राओं को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफल छात्रों को पुरस्कृत के लिए एक कलम भिजवा कर उनके हौसले को बढ़ाया और बधाई और शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया। और कहां इस बार की तैयारी कोरोना वायरस को लेकर अधिकतम बच्चे घरों पर रहकर पढ़ाई में बहुत परेशानी आई लेकिन मेहनत और जब्बा एवं जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है सब कुछ हासिल किया जा सकता है। वृक्ष बी द चेंज टीम के संस्थापक चंद्रकांता पाटेश्वरी ने कहा कुछ भी बनो मुबारक है ,पर सबसे पहले इंसान बनो। वृक्ष बी द चेंज टीम के द्वारा फ्री एंड फेयर एजुकेशन देकर इस मानपुर पटवाटोली के आसपास के इस बार 8 छात्रों को आईआईटी जेईई एग्जाम में सफलता हासिल की। विकास टीम के सहयोगी योगेश्वर प्रसाद, रंजीत कुमार किशन चंद एवं बिंदु देवी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं परिजन को तथा टीम के सभी शिक्षकों को बधाई। रवि कुमार को ओबीसी रैंक 724 ,सूरज प्रकाश ओबीसी 1484, मनदीप पटवा ओबीसी रैंक 3777, शशि कुमार को ओबीसी 4246, आर्यन कुमार को ओबीसी 5844 ,शिल्पा कुमारी को ओबीसी 7601, सोनू कुमार को एससी एसटी 2173 रैंक आया । पटवाटोली के बच्चों जो घर पर भी मेहनत करके सफल हुए राहुल कुमार, अनुपम कुमार, राकेश कुमार ,आलोक कुमार ,करण कुमार ,अमित कुमार ,खुशबू गुप्ता ने सफलता हासिल किया। सभी को सफलता के मगध बुनकर कल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने भी बधाई दी है।