पुलिस टीम पर हमला करनेवाले बालू माफिया के घर से राईफल व देशी कट्टा बरामद
जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस के साथ कई थानेदार व डीएसपी पहुंचे। लेकिन उनपर भी पथराव कर दिया गया। दुस्साहस ऐसा कि फायरिंग भी की।
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
चाकंद में अवैध बालू की जांच करने पहुंंची पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में रविवार को पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के क्रम में पुलिस ने तिनेरी गांव से एक अभियुक्त बालू माफिया पिंटू सिंह पिता जगदीश यादव को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य अभियुक्त पंकज यादव पिता राजू यादव के घर से छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी राइफल एवं देशी थर्नट बरामद किया। मामले को लेकर चाकंद थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि पंकज यादव के विरुद्ध चाकंद थाना में पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं। जानकारी हो कि शुक्रवार की देर शाम चाकंद थाना क्षेत्र के मेहरबानपुर में डंप बालू की जांच करने के लिए पुलिस की टीम गई थी। पुलिस टीम को देखकर पहले बालू लदा हुआ वाहन को छोड़कर चालक व खलासी फरार हो गया। लेकिन कुछ ही समय बाद हाइवा के चालक, खलासी, ग्रामीण एवं ईंट-भटठा के लोग जुट गए। उनके तेवर देखकर पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा। बाद में जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस के साथ कई थानेदार व डीएसपी पहुंचे। लेकिन उनपर भी पथराव कर दिया गया। दुस्साहस ऐसा कि फायरिंग भी की। देर रात तक पुलिस वहांं कैंप करती रही। जानकारी के अनुसार पुलिस को बालू डंप किए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद चाकंद थाने की टीम पहुंची। पहले तो सभी भाग गए। लेकिन कुछ समय बाद बड़ी संख्या में वे पुलिस के सामने डट गए। पुलिस अधिकारी ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी। इसके बाद जिला मुख्यालय के सूचना के बाद चाकंद एवं बेलागंज थानाध्यक्ष पूरे दलबल के साथ मेहरबानपुर पहुंचे। साथ ही एक डीएसपी भी घटनास्थल पहुंचे। भारी पुलिस बल पहुंचने पर वहां पर बालू के धंधे से जुड़े लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि पथराव में कोई जख्मी नहीं हुआ है। मामले को लेकर शनिवार को भी पुलिस ने दो बालू माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।