रघुवर सरकार के संरक्षण में होता था लौह अयस्क का अवैध खनन -सरयू राय।
विधायक सरयू राय का खुलासा- रघुवर सरकार के दौरान सरकार के संरक्षण में होता था लौह अयस्क का अवैध खनन, हेमंत सरकार से कार्रवाई करने की मांग।
विधायक सरयू राय का खुलासा- रघुवर सरकार के दौरान सरकार के संरक्षण में होता था लौह अयस्क का अवैध खनन, हेमंत सरकार से कार्रवाई करने की मांग :
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पूर्व की रघुवर सरकार को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. सरयू राय ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार के संरक्षण में सारंडा में लोह अयस्क का अवैध खनन होता था. विधायक सरयू राय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर लौह अयस्क के अवैध खनन के बारे में ये अहम जानकारी दी है. सरयू राय ने अपने ट्वीट में एक कंपनी का जिक्र किया है, जिसने 01 अप्रैल, 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक सारंडा में लौह अयस्क का अवैध खनन किया है. अवैध खनन करने वाली कंपनी का नाम शाह बताया जा रहा है.
सरयू राय ने आगे अपने ट्वीट में तब के खान सचिव और खान मंत्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सारा खेल उनकी जानकारी में हो रहा था. सरयू राय ने लिखा कि “यह तब के खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था. कोई कारवाई नहीं हुई. अवैध खनन चलते रहा.” वहीं सरयू राय ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.