रांची में जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा स्थगित,जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में दिया गया आदेश ही रहेगा लागू

23 जून की रथयात्रा रहेगी स्थगित,सिर्फ मंदिर के पुजारी द्वार के अंदर करेंगे पूजा

रांची में जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा स्थगित,जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में दिया गया आदेश ही रहेगा लागू

रांची : राजधानी में जगन्नाथ मंदिर की रथयात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी किया गया आदेश ही लागू रहेगा, 23 जून को निकाले जानेवाली रथयात्रा स्थगित रहेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और जनमानस की सुरक्षा को लेकर ये आदेश जारी किया गया था, जो लागू रहेगा।

मंदिर के पुजारी द्वार के अंदर करेंगे पूजा

पूर्व में मुख्य सचिव, झारखंड सरकार के द्वारा जारी आदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर धार्मिक आयोजनों पर रोक लगायी गयी है, जो जारी रहेगी, हालांकि जगन्नाथ मंदिर के पुजारी द्वार के अंदर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में रथयात्रा की दी है अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने पूरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की सशर्त अनुमति दी है जो कि सिर्फ पूरी के लिए है, देश के दूसरे हिस्सों के लिए नहीं। पूर्व में (18 जून के आदेश में) सुप्रीम कोर्ट ने पूरी की रथयात्रा को कोरोना महामारी के मद्देनजर इजाजत नहीं दी थी और 23 जून से होने वाली रथयात्रा पर रोक लगा दी थी। रथयात्रा को लेकर अब मिली अनुमति में कोरोना के मद्देनजर सभी तरह की गाइडलाइंस के पालन का निर्देश दिया गया है।