राजकीय मध्य विद्यालय बीएमपी, डोरंडा सेंटर पर नहीं पहुंचा वैक्सीन, लोगों में आक्रोश

राजकीय मध्य विद्यालय बीएमपी, डोरंडा सेंटर पर नहीं पहुंचा वैक्सीन, लोगों में आक्रोश

रांची। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए एक तरफ सरकार वैक्सीनेशन कराने की लोगों से अपील कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन लेने के लिए निर्धारित सेंटर पर जाने वाले लोगों को वैक्सिन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कई लोगों को वैक्सीन भी नहीं मिल पा रहा है। इसकी बानगी मंगलवार को राजधानी के डोरंडा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, बीएमपी परिसर में देखने को मिली। कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए रांची के डोरंडा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय,बीएमपी परिसर में लोग सुबह 9 बजे से ही इंतजार कर रहे है। अपराह्न 12 बजे तक वैक्सीन नहीं आने से लोग परेशान हैं। वहां के कर्मियों से पूछने पर बताया कि अभी वैक्सीन कोविशील्ड पहुंची नहीं है। तमाड़ से आ रहा है। इस संदर्भ में वहां मौजूद लोगों ने जब स्वास्थ्य कर्मियों से विलंब होने का कारण पूछा, तो स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इस संबंध में सिविल सर्जन से बात करें। जब सिविल सर्जन से लोगों ने संपर्क किया तो पता चला कि वे स्वयं बीमार पड़े हैं। मौके पर मौजूद कोविशिल्ड का दूसरा डोज लेने पहुंचे एक समाजसेवी गोपाल कृष्ण झा ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सहायक से मोबाइल पर संपर्क किया। उन्होंने इस संबंध में उप विकास आयुक्त से बात करने की सलाह दी।
अभी तक कोरोना वैक्सीन लेने वाले तकरीबन 60-70 लोग वैक्सिन के लिए प्रतीक्षारत हैं। इंतजार करते-करते उनके सब्र की सीमा टूटने लगी है। कई लोग आक्रोशित हैं और सरकारी सिस्टम को कोस रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उक्त सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाया था।