मिलावटी खाद्य पदार्थ को ले सख्ती बरते सरकार : तुषार कांति शीट
रांची : शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट ने कहा है कि झारखंड में मिलावटी मिठाईयां, खाद्य सामग्री व प्रतिबंधित पॉलिथीन का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। इसके खिलाफ सरकारी स्तर कार्रवाई लगभग शिथिल है। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्रियों और मिठाइयों में मिलावट की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से फूड इंस्पेक्टरों को प्रतिनियुक्त किया गया है। लेकिन बताया जाता है कि तथाकथित जांच दल संबंधित दुकानों से महीना वसूलने में लगे रहते हैं। यही नहीं, सरकार ने झारखंड में पॉलिथीन का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है। इसके बावजूद दुकानों में खुलेआम प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग जारी है। उन्होंने कहा कि दुकानों में बिक्री की जा रही खाद्य सामग्रियों की भी नियमित जांच नहीं हो पा रही है। मिलावटी खाद्य सामग्री, मिठाइयों तथा प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए कभी-कभार छापामारी कर महज खानापूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार जिला और प्रखंड स्तर पर टीम गठित करे और नियमित रूप से खाद्य सामग्री और मिठाइयों में मिलावट की जांच हो। साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों से नियमसंगत जुर्माना वसूला जाए। श्री शीट ने जिलों में रिक्त पड़े फूड इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है।