ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा, झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच का हुआ गठन
कैलाश यादव संयोजक मनोनीत,

रांची। झारखंड राज्य में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार को धुर्वा में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चाईबासा जिले से आए सामाजिक कार्यकर्ता नवाज हुसैन ने की।
बैठक में सदस्यों ने राज्य में पिछड़े वर्गो के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार पर चिंता व्यक्त किया।
बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश यादव को झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के संचालन कमिटी का संयोजक बनाया गया।
बैठक में आरक्षण मंच के नवनियुक्त संयोजक कैलाश यादव ने कहा कि
27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी का संवैधानिक रूप से जायज हक है, झारखंड निर्माण के बाद राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बीजेपी एवं जदयू के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार ने राज्य के लगभग 65 प्रतिशत ओबीसी के साथ अन्याय कर कैबिनेट में निर्णय लेकर 27 प्रतिशत आरक्षण से कटौती कर 14 प्रतिशत कर दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य में अनेक सरकार बनी, लेकिन सभी ने ओबीसी के साथ छलावा किया।
उन्होंने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग के लिए राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा। इसके लिए राज्य स्तरीय कमिटी बनाई जाएगी।
इसकी तैयारी को लेकर 14 मार्च को रांची स्थित जगन्नाथपुर में एक बैठक आयोजित किया गया है। जिसमें राज्य के 24 जिलों से प्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
बैठक में चंद्रिका यादव,रामकुमार यादव,प्रदीप चौरसिया,सुरेश राय, मुबारक हुसैन,राजकिशोर सिंह,सरजू प्रसाद, मो.शकील, कुशवाहा, निरंजन महतो,दिनेश गुप्ता, योगेन्द्र शर्मा, राकेश पाल,अर्जुन चंद्रवंशी, एसपी साहू,विमल पूर्ति, सहित अन्य मौजूद थे।