पति प्रताड़ना को लेकर पुलिस की पत्नी मिली एस पी से। लगाई न्याय की गुहार।

चांदनी कुमारी ने एक माह पूर्व भी एसपी सहित पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री कार्यालय सहित राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगा चुकी है।

पति प्रताड़ना को लेकर पुलिस की पत्नी मिली एस पी से। लगाई न्याय की गुहार।

देवघर से शेखर की रिपोर्ट :-

झारखंड पुलिस में कार्यरत देवघर जिले का एक पुलिसकर्मी श्याम सुंदर साहा के द्वारा अपनी पत्नी चांदनी कुमारी को जान से मारने की धमकी सहित दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़िता ने एसपी को शिकायत दी है । इस बावत चांदनी कुमारी ने एक माह पूर्व भी एसपी सहित पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री कार्यालय सहित राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगा चुकी है। मगर एक माह गुजर जाने के बाद भी पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका है। जबकि उसके पति दूसरी शादी की बात कहते हुए अज्ञात लड़की से पीड़ित की बात भी करा चुके हैं। ज्यादा कुछ करने पर पीड़िता के पिता व भाईयों को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं। ऐसे में पीड़िता ने अपने दो बच्चों और परिजनों के साथ एसपी से मिलने के लिए इस पी कार्यालय पहुंचे। ताकि उसे और उसके बच्चों को न्याय मिल सके। पीड़ित का पति श्याम सुंदर साहा जिले में डायल 100 में कार्यरत है। अब तक की कार्यवाही के संबंध में एस पी से बात नही हो सकी है। राज्य के मुखिया महिला विकास एवं उनकी सुरक्षा की बात करते हैं और ठीक उसके विपरीत प्रशासन के अधीनस्थ कर्मचारी ही महिला पर अत्याचार करते हैं ।पिछले एक महीने से न्याय की गुहार लगा रही पीड़ित को न्याय दिलाने में ज़िला पुलिस की कार्रवाई पुलिसिया कारवाही को सवालके घेरे में खड़ा करती है ।